Friday, December 11, 2020

निशुल्क बवासीर जाच शिविर उज्जैन मे दि 7 फरवरी से दि 13 फरवरी तक स्थान पुखराज क्लिनिक 3बत्ती चौराहा उज्जैन इन्दोर रोड़ उज्जैन प्रातः 10से5प्रेस नोट निशुल्क आयुर्वेद मस्सा,बवासीर,भगन्दर, चर्म कील व चर्म गाँठ का 7 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन । आयुर्वेद चिकित्सा विकास कार्यक्रम के अन्तगर्त सुश्रुत क्षार सूत्र एकेडमी उज्जैन के सोजन्य से बगैर ऑपरेशन के आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा क्षार सूत्र धागे से गुदा से सम्बन्धित रोग मस्से, बवासीर,भगन्दर तथा चर्मकील व चर्म गाँठ की चिकित्सा बिना भर्ती, बिना दर्द, के किया जाएंगा । गरीब, कामगार व मध्यम वर्ग के लिए यह चिकित्सा शिविर एक अच्छी उपलब्धि साबित होगा। ईस शिविर का आयोजन आयुर्वेद चिकित्सा के जनहित में प्रचार प्रसार हेतु किया किया जारहा है । शिविर संयोजक डॉ महेश शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन पुखराज क्लिनिक,सावेर रोड तीन बत्ती चौराहा उज्जैन पर दिनांक 7 फरवरी से 13फरवरी 2021 तक प्रति दिन प्रातः 10 से शाम 5 तक किया जा रहा है । पूर्व परीक्षण व निशुल्क पंजीयन हेतु सादर आमंत्रित हैं। डाक्टर महेश शर्मा शिविर संयोजक 9406673546 सुश्रुत क्षार सूत्र एकेडेमी उज्जैन की जनता जनार्दन ईस आयुर्वेद शिविर का लाभ उठाएं ।

 रोगी एवं चिकित्सक ध्यान दें उज्जैन में आयुर्वेद चिकित्सा के विकास के लिए एक सात दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है व शिविर के माध्यम से चिकित्सकों को संबंधित चिकित्सा को सिखाने के लिए वर्कशॉप भी आयोजित किया गया है

Tuesday, November 10, 2020

बवासीर शिविर उज्जैन मे 16 नवम्बर से 23 नवम्बर

 उज्जैन  में  मस्से  बवासीर  चर्म कील  चर्म गाँठ का आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन  नीमच  के  प्रसिद्ध डॉ  महेश  शर्मा  व उज्जैन  के डॉ  अशोक जैन  द्वारा  जनहित  में रखा गया  है ।

बिना ऑपरेशन वह बिना दर्द के आयुर्वेदिक विधि द्वारा की जाएगी रोगियों को भर्ती रहने की  आवश्यकता नहीं शिविर दिनांक 16 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगा उज्जैन जिले की गरीब तबके के लोग  महात्मा  व महंत आदि इस शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले शिविर स्थल पुखराज क्लीनिक 151 सांवेर रोड प्रकाश नगर 

Friday, October 16, 2015

11 To 13 April 2021 workshop


WE MAKE YOU SPECIALIST



LIMITED SEATS 




CALL NOW
9406673546

DR MAHESH SHARMA


SHARMA HOSPITAL NEEMUCH (MP)

https://www.facebook.com/ayurvedamindia